Raksha Bandhan 2022: भाई-बहन के प्यार, स्नेह का प्रतीक त्योहार इस साल 11 अगस्त को मनाया जा रहा है. आज के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है और इसके साथ ही ये राखी भाई ये जिम्मेदारी देती है कि वो अपनी बहन का हमेशा साथ दे और ख्याल रखे.
लेकिन, कोरोना महामारी की वजह से त्योहार के जश्न में दूरी आ गई है. अगर आप भी अपने भाई से इस रक्षा बंधन पर मिलकर राखी नहीं बांध पा रहे हैं तो आपके पास भाई तक राखी पहुंचाने के लिए कई सारे ऑप्शंस हैं. चलिये हम आपके काम को थोड़ा आसान कर देते हैं.
यह भी देखें: Raksha Bandhan 2022: इस रक्षा बंधन इन अनूठे गिफ्ट्स से करें अपने भाई-बहन को सरप्राइज़
आजकल हम अधिकतर चीज़ें डिजीटल यानि कि ऑनलाइन खरीदते हैं. कई वेबसाइट्स राखी स्पेशल राखी के प्रीमियम कलेक्शन और कस्टमाइज़्ड गिफ्ट ऑफर करते हैं. Amazon, Flipkart, Ferns & Petals, Myntra, Nykaa Fashion, Ajio जैसी वेबसाइट्स से अपना ऑर्डर प्लेस कर सीधे अपने भाई-बहनों तक पहुंचा सकते हैं.
इस राखी कूरियर सर्विस के ज़रिये कस्टमाइज़्ड राखी भेजकर अपने भाई या बहन के लिए ये दिन खास बनाएं. FedEx, Blue Dart, DHL जैसी कई सारी कूरियर सेवाएं पूरे भारत में अवेलेबल हैं जो त्योहारों के मौके पर फ्री डिलीवरी जैसी सर्विसेज़ ऑफर कर रही है. इतना ही नहीं अगर आपका भाई या बहन देश से बाहर रह रहा है तो ये सर्विसेज़ आपकी राखी पहुंचाने में आपकी मदद करेंगे
इस रक्षा बंधन छोटे-छोटे बिजनेस को सपोर्ट कीजिए और अपने भाई और बहन को इनके ज़रिये तैयार किये गए यूनीक और सुंदर कस्टमाइज़्ड राखियों से इंप्रेस कीजिए. अगर इस साल आप कुछ अलग भेजना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर बहुत सारे बेहतरीन ऑप्शन मिल जाएंगे. तो बस देर किस बात की है रील्स देखना बंद कीजिए और फटाफट से इंस्टाग्राम पर मौजूद छोटे बिजनेस पेज को डायरेक्ट मैसेज भेजकर ऑर्डर प्लेस कीजिए.
अगर आप ऑनलाइन वेबसाइज के ज़रिये राखी नहीं भेजना चाहते और पहले की ही तरह ट्रेडिशनल तरह से किसी लोकल स्टोर से राखी चुनकर, पसंद कीजिए और अपने भाई या बहन को भारतीय डाक के ज़रिये राखी भेजिये