Ram Barat Mahotsav In Agra: सोमवार को यूपी के आगरा में उत्तर भारत की प्रसिद्ध् जनकपुरी महोत्सव की शुरुआत हुई. इसकी शुरुआत भगवान श्रीराम की भव्य बारात निकाल कर गई. मनकामेश्वर मंदिर स्थित बारादरी में भगवान श्रीराम के स्वरूप की आरती उतारने के बाद भगवान राम की बारात मिथिला नगरी की ओर निकली
महोत्सव के लिए सजंय प्लेस में जनकपुरी सजाई गई है. पूरे क्षेत्र में भव्य लाइटिंग की गई है, इसके अलावा लोगों ने भी अपने घरों को रोशनी से सजाया है.
बारात में राजा दशरथ और रानी कौशल्या समेत भगवान के परिजनों का रथ चल रहा है. इसके बाद चांदी के रथ में सवार विष्णु और लक्ष्मी के स्वरूप भी राम भक्तों को खूब लुभा रहे हैं. सबसे आखिर में प्रभु श्रीराम का रथ चल रहा है. उनके आगे भरत, शत्रुघ्न और लक्ष्मण के रथ हैं
भव्य बारात में करीब 150 झांकियां भी शामिल है. शहनाई, ढोल और बैंड-बाजे के साथ निकली भव्य बारात में बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल हुए. खास बात ये है कि राम बारात में इसरो के सफल चंद्रयान मिशन और अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की भी झांकी भी थी जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी.
यह भी देखें: Durga Puja Tradition: वेश्याओं के आंगन की मिट्टी से बनाई जाती है दुर्गा मां की मूर्ति, जानिए क्यों