Ram Mandir Saree: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है और उससे पहले सूरत के साड़ी व्यापारियों ने 'राम मंदिर साड़ी' बनाई है. साड़ी पर भगवान श्री राम, माता जानकी और अयोध्या के राम मंदिर की तस्वीरें बनी हुई हैं.
सूरत के साड़ी व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने ये साड़ी मुनाफा कमाने के लिए नहीं, बल्कि इन्हें राम भक्तों और सूरत के सभी राम मंदिरों में बांटने के लिए बनाई गई हैं. श्रीराम, मां जानकी और अयोध्या के राम मंदिर की तस्वीरों वाली इन खूबसूरत साड़ियों को सूरत के बाहर भी डिलीवर किया जाएगा.
सूरत के साड़ी व्यापारियों का कहना है कि अयोध्या राम की जन्मभूमि है. जब वहां मां जानकी से उनका मिलन होगा तो उन्हें यह साड़ी जरूर पहननी होगी, उन्होंने इस साड़ी को माता सीता के लिए बनाया है. वह जल्द ही इस साड़ी को अयोध्या भेजेंगे.
यह भी देखें: Free Tattoo: टैटू आर्टिस्ट ने राम भक्तों को दिया खास ऑफर, मुफ्त में गुदवाएं राम नाम