Ramadan 2022: रमज़ान इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना होता है. इसे उपवास और प्रार्थना करने के लिए एक पाक महीना माना जाता है. रमज़ान की शुरूआत चांद के दिखने के बाद होती है. भारत में इस बार इस पाक महीने की शुरुआत शनिवार 2 अप्रैल से हो रही है. हालांकि, रमज़ान महीने की तारीख चांद दिखने पर ही तय होगी. रमजान का ये महीना 2 मई को खत्म हो सकता है.
दरअसल इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, रमज़ान का पहला दिन अमावस्या के दिन से तय होता है. रमज़ान को रमादान या माह-ए-रमज़ान भी कहा जाता है. इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, यही वो महीना था जब मोहम्मद साहब ने इस्लाम धर्म की पवित्र पुस्तक कुरान शरीफ का ज्ञान प्राप्त किया था. तब से ही इस महीने को रमज़ान के तौर पर मनाया जाता है. इस पूरे महीने अल्लाह से सच्चे मन से इबादत की जाती है. साथ ही रोज़ा रखने के अलावा तरावीह की नमाज़ पढ़ी जाती है.
इस एक महीने में रोज़े के दौरान सभी तय वक़्त पर सुबह को सहरी और शाम को इफ़्तार करते है. रोज़े में सहरी और इफ़्तार दोनों की बहुत अहम भूमिका होती है. इस महीने में पवित्र पुस्तक क़ुरान को पढ़ना काफी शुभ माना जाता है. इसके बाद महीने के अंत में ईद-उल-फितर यानि ईद मनाई जाती है.