Alia-Ranbir Wedding: बॉलीवुड के क्यूट कपल रणबीर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर उनकी फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस सभी बेहद एक्साइटेड हैं. सोशल मीडिया पर उनकी वेडिंग फेस्टिविटीज़ की तस्वीरें भी काफी शेयर हो रही हैं. ऐसे में हर कोई शादी के बाद उनकी कंपैटिबिलिटी और लाइफके बारे में जानना चाहता है कि दोनों का फ्यूचर कैसा होगा. आलिया-रणबीर की शादी के बारे में क्या कहती हैं टैरो कार्ड रीडर सोनिया खंडेलवाल, आइये जानते है.
यह भी देखें: Ranbir Alia wedding: जाने माने अंकशास्त्री ने बताया 'रणबीर की दुल्हनिया' का नया नाम, नाम बदलना लाएगा लक
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का रिलेशन काफी बैलेंस है. अगर आलिया के बार में बात करें तो वे रणबीर को पावर और स्ट्रेंथ देती हैं. वहीं दूसरी ओर रणबीर आलिया को उनके गोल अचिव करने के लिए मोटिवेट करते हैं. लाइफ़ के किसी भी मोड़ पर जब भी आलिया कॉन्फिडेंस लूज़ करती हैं रणबीर उन्हें इंस्पाय़र करते हैं.
दोनों के बीच का तालमेल काबिल ए तारीफ है. आलिया अंदर से मासूम और दिल की बहुत साफ हैं इसलिए उनका ऑरा रणबीर को इतना पसंद आता है. वहीं रणबीर का प्यार के लिए डेडिकेशन इस रिलेशनशिप को और स्ट्रांग बनाता है.
अगर इस रिलेशनशिप में और बैलेंस ऐड करना है तो आलिया को और भी ज़्यादा प्रैक्टिकल और रिलेशन से जुड़े डर का सामना करना होगा. रणबीर को इस रिलेशन में और भी जेंटल रहना होगा. अपने इमोशन और एटीट्युड को लेकर थोड़ा कॉन्शियस रहना होगा तभी रिलेशन उनकी ओर से बैलेंस हो पाएगा.
यह भी देखें:Ranbir-Alia Wedding : शादी के बाद रणबीर करेंगे सोशल मीडिया पर डेब्यू, आलिया के कहने पर हुए राजी ?
दोनों की शादी उनके करियर को नई उंचाइयां देगी. फिलहाल आलिया का ज़्यादा फोकस सिर्फ रणबीर ही हैं लेकिन शादी के बाद ये बदलने वाला है. वो अपने करियर और काम को लेकर ज़्यादा डेडिकेटेड रहेंगी. आने वाले समय में रणबीर भी अपने करियर को आगे ले जाएंगे. आने वाला वक्त नए प्रोजेक्ट और नए अवसरों का है.
और भी देखें: Alia-Ranbir Wedding: जब इन मौकों पर आलिया भट्ट ने सब्यासाची का लहंगा पहन लूट ली थी लाइमलाइट
(सोनिया खंडेलवाल, टैरो कार्ड रीडर, हीलर, मोटिवेशनल स्पीकर, एंटरप्रेन्योर-एथरलसोनिया से इनपुट्स)