रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को उनके फैंस बड़े ज़ोर-शोर से सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस क्यूट जोड़ी ने जहां मुंबई में पंजाबी रीति रिवाज़ के साथ शादी की तो इसी बीच कोलकाता में उनके फैंस ने उनकी बंगाली रीति-रिवाज़ से शादी करा दी.
अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है, तो चलिये आपकी कंफ्यूज़न को हम दूर करते है. दरअसल, हुआ ऐसा कि कोलकाता में उनके फैंस ने दो मूर्तियों के चेहरों पर आलिया और रणबीर का फेस मास्क लगाकर बंगाली रीति रिवाज़ के साथ उनकी शादी रचाई.
इसके लिए, बकायदा उन्होंने रणबीर की रिक्शे पर बारात भी निकाली. रिक्शे को एक आदमी खींच रहा है और पीछे लोग बाराती बनकर चल रहे हैं. आलिया का भी ट्रेडिशनल ब्राइडल लुक काफी शानदार है. पंडित को बुलाकर उनका वरमाला का कार्यक्रम करवाया गया और शादी भी करवाई गई. इस शादी के फंक्शन में आप असली शादी वाले ढोल नगाड़े और बारातियों के डांस को भी देख सकते है. इतना ही नहीं, इस शादी के सेलिब्रेशन में पंजाबी और बंगाली खाना भी रखा गया था. सोशल मीडिया पर रणबीर-आलिया की बंगाली शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.