Astro Talk: कुछ लोगों को सोशल मीडिया की लत होती है. उनकी पूरी दुनिया ही मानो सोशल मीडिया के आसपास घूमती है. अपनी लाइफ के छोटी-छोटी चीजों को सोशल मीडिया पर अपडेट किये बिना उनका तो जैसे दिन ही नहीं पूरा होता. तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन सबसे दूर रहना ही बेहतर समझते हैं. जो हर एक पल को कैमरे में क्लिक कर सोशल मीडिया पर प्रमोट करने की जगह उस पल में जीना पसंद करते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 4 ऐसी राशियां है जो सोशल मीडिया के फैन नहीं हैं. आइये जानते हैं.
यह भी देखें: Astro talk: 4 राशि के लोग जिन्हें पालतू जानवर रखना है पसंद, जानिये अपनी राशि के बारे में
कर्क राशि
कर्क राशि के लोगों को वर्तमान में जीना पसंद होता है. इस राशि के लोग बेहद डेडिकेटेड होते है और जो वो करते हैं उसमें इन्वेस्टेड रहते हैं, सोशल मीडिया जैसी चीज़ों से खुद को डिस्ट्रैक्ट करना उन्हें पसंद नहीं होता
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले प्राइवेट लोग होते हैं. वो अपने चारों ओर मिस्ट्री को बनाये रखना पसंद करते हैं और खुद के बारे में सोशल मीडिया पर एक्सपोज़ करना उन्हें पसंद नहीं होता है.
धनु राशि
धनु राशि के लोग अपने वर्तमान को एंजॉय करना पसंद करते है. इस राशि के लोग फोटोज़ क्लिक करने या सोशल मीडिया पर अपडेट करने के लिए वीडियो बनाने में व्यस्त रहने वालों में से नहीं होते
मीन राशि
मीन राशि वाले अपने फैंटेसी वर्ल्ड में रहना पसंद करते हैं. उन्हें डेड्रीमिंग करना पसंद होता है और वो फ्यूचर को लेकर ऑप्टिमिस्टिक और होपफुल रहते हैं. उन्हें अपने वर्तमान को लाइक, कमेंट या पोस्ट जैसी चीज़ों से खराब करने में कोई दिलचस्पी नहीं होती है.
और भी देखें: Editorji Exclusive: क्या कहते हैं अप्रैल महीने के अंक, किसे मिलेगी कामयाबी, किसकी बढ़ेगी उलझन