अपने आसपास पालतू जानवर के होने पर आपको ना सिर्फ कंपनी मिलती है, आपको अकेलेपन का एहसास नहीं होता. बल्कि वो आपके साथ हमेशा खेलने के लिए तैयार रहते हैं और आपको अपनी अजीबो-गरीब हरकतों से हंसाते रहते हैं. अधिकतर लोग पालतू जानवरों को पसंद करते हैं लेकिन कुछ ऐसे हैं जो उन्हें रखना पसंद नहीं करते तो कुछ ऐसे हैं जिन्हें जानवर पसंद तो हैं लेकिन सिर्फ उन्हें घर लाने के बारे में सोचते रह जाते है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 4 ऐसी राशियां हैं जिन्हें पालतू जानवर रखना बहुत पसंद है
कर्क राशि
कर्क राशि के लोग प्यार और स्नेह से भरे होते हैं. उन्हें प्यार देना और जताना पसंद होता है. इसीलिए उनके लिए पालतू जानवर रखना आसान होता है जो उन्हें उनके प्यार के बदले में उतना ही प्यार और स्नेह देते हैं.
कन्या राशि
कन्या राशि वाले लोग प्रैक्टिकल होते हैं जो ऑर्गनाइज़्ड लाइफ जीना पसंद करते हैं. लेकिन, उन्हें भी एकरसता से कभी-कभी ब्रेक की ज़रूरत होती है. और अगर आपके आसपास आपका फर वाला साथी यानि पालतू जानवर है तो उसके घर के बाहर टहलाने से बेहतर ब्रेक भला और क्या हो सकता है.
धनु राशि
धनु राशि वाले बेहद ही इंटरेस्टिंग और एनर्जेटिक होते हैं. उन्हें अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना पसंद होता है. इस राशि के लोगों को पालतू जानवर रखना पसंद होता है क्योंकि वो खुद को उस पॉजिटिविटी और उत्साह से घिरे रखना पसंद करते हैं जो एक पालतू जानवर अपने साथ लाते हैं.
मीन राशि
मीन राशि के लोग ऐसे काम करना पसंद करते हैं जो उन्हें खुश करें और पालतू जानवर रखना निश्चित रूप से उनमें से एक है. वो एक केयरफ्री और संतुष्ट जीवन जीना पसंद करते हैं और एक पालतू जानवर रखना निश्चित रूप से उनके इस लक्ष्य को जोड़ता है