महिलाओं को भगवान की सबसे खूबसूरत संरचना कहा गया है. हिंदू धर्म में महिलाओं को देवियों की संज्ञा दी गई है. एक अंग्रेज़ी कहावत के हिसाब से (Men are from Mars and Women are from Venus) यानि पुरुष और महिलाएं एक दूसरे से काफ़ी अलग हैं.
ये भी देखें: International Women's Day Special: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की क्या है थीम, क्यों ख़ास है ये दिन
अंकशास्त्री संजय बी. जुमानी के अनुसार 2022 (यानि योग 6) में की गई भविष्यवाणी के अनुसार ये साल शुक्र द्वारा शासित है. यानि महिलाओं के लिए बेहद ख़ास. 'शुक्र' महिलाओं के सभी गुणों जैसे शांति, सद्भाव, प्रेम, सौंदर्य और समृद्धि को दर्शाता है.
आइए इंटरनेशनल वुमेन डे पर महिलाओं के लिए की गई ऐसी ही कुछ भविष्यवाणियों पर नज़र डालते हैं -
गीता गोपीनाथ
भारतीय मूल की गीता गोपीनाथ हाल ही में IMF (इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड) की पहली डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर बनीं. गीता अपने 50वें साल में हैं जो अंक 5 को दर्शाता है. ये साल उनके लिए बहुत ख़ास रहेगा.
फाल्गुनी नायर
Nykaa की सीईओ - फाल्गुनी नायर भारत की नंबर एक सेल्फ मेड महिला अरबपति बन गई हैं. ये महिलाओं को लेकर की गई सभी भविष्यवाणियों में एक थी. उनका ब्रांड लग्ज़री, ब्यूटी और वुमेन सेंट्रिक है. ये सभी गुण शुक्र के हैं.
ग़ज़ल अलघ
लेडी-शार्क ग़ज़ल अलघ का ब्रांड MamaEarth यूनिकॉर्न-बैंडवैगन में शामिल हो गया है. इसी के साथ Mama Earth 2022 (6) का पहला ग्लोबल यूनिकॉर्न बन जाता है. यूनिकॉर्न की संख्या में इतनी बढ़ोतरी की भविष्यवाणी अंकशास्त्री संजय ने पहले ही कर दी थी.
रूपाली गांगुली
अनुपमा सीरियल से हर घर में पहचानीं जाने वाल रूपाली गांगुली 2022 में इंडियन टेलीविजन की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गईं हैं. ये साल शुक्र शासित है, शुक्र को धन और समृद्धि का दाता माना जाता है.
तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश इस साल काफी पॉपुलर हुईं उन्होंने शुक्र शासित इस साल 2022 में लोगों का प्यार, सम्मान और बिग बॉस 15 (जिसका योग 6 है) का टाइटल जीता. उर्वशी ढोलकिया और गौहर खान के लिए भी यही भविष्यवाणी की गई थी और दोनों को 2013 में बिग बॉस का विनर चुना गया था.
इस साल आपको महिला आधारित खबरें सुर्खियां बटोरतीं नज़र आएंगी. ये साल महिलाओं की उपलब्धियों का साल रहेगा. हर क्षेत्र में महिलाओं की ही चर्चा रहेगी.