अगर आप अंकशास्त्र में यकीन रखते हैं (Zodiac) और जानना चाहते हैं कि जुलाई का महीना (July month predictions) आपके लिए कैसा रहेगा तो जाने माने अंक शास्त्री संजय बी. जुमानी (Sanjay B. Jumaani) ने आपके लिए अंकों के आधार पर भविष्यवाणी (Rashifal) शेयर की है. चलिये जानते हैं-
ये भी देखें: Astro Talk: 4 राशि के लोग जिन्हें नहीं पसंद सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना
मूलांक 1-
(अगर आपका जन्म महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को हुआ है)
ये महीना कर्क और सिंह राशि वालों के लिए शुभ है. कर्क अंक दो और सिंह नंबर एक है. नंबर एक आपके लिए लकी रहने वाला है. आने वाले कुछ महीनों के भीतर नए अवसर देखने को मिलेंगे. लेकिन सोच विचार कर ही सही फैसला लें.
जो लोग शादी करना चाहते हैं या जॉब स्विच करने के बारे में सोच रहे हैं चौकन्ना रहें. खर्चे बढ़ सकते हैं इसलिए अपनी आय पर ध्यान दें. 2022 आपकी जमापुंजी के लिए खतरनाक साबित होगा.
याद रहे एक अच्छा महीना आपकी पूरी जिंदगी पलट सकता है.
मूलांक 2-
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 और 29 तारीख को हुआ हो)
कर्क राशि यानि अंक दो वालों के लिए ये महीना बेहद लकी रहने वाला है. चंद्रमा आपको क्रिएटिव और ड्रिमी (सपने देखने वाला) बनाएगा. सिर्फ ये महीना ही नहीं ये साल भी आपके लिए बेहद शानदार रहने वाला है.
अगर आपने अपने मन पर कंट्रोल कर लिया तो ये महीना आपके लिए फेम लेकर आएगा. अगर अपनी सिक्स्थ सेंस पर आपने ध्यान दिया तो अवॉर्ड, प्रसिद्धि आपके कदम चुमेगी. जो काफी टाइम से हेल्थ इशू फेस कर रहे हैं उनकी हेल्थ में सुधार होगा. जो भी एलिजिबल सिंगल हैं वो बंधन में बंधने के लिए तैयार हो जाएं.
फाइनेंशियलि आप ज़्यादा खर्च करेंगे पर घबराएं नहीं अपनी इनकम के नए सॉर्स भी खुलेंगे.
मूलांक 3-
(अगर आपका जन्म महीने की 3, 12, 21 और 30 तारीख को हुआ हो)
आप अपने जिंदगी के सबसे खराब दौर का बहादुरी से सामना करेंगे. आपके जीवन में काफी उपलब्धियां रहीं है. आपका मेहनती स्वभाव आपको और आगे ले जाएगा.
अपने चाहने वालों पर ध्यान दें. जब उन्हें आपकी सबसे ज़्यादा जरूरत हो तब उन्हें इग्नोर ना करें. ये महीना आर्थिक रूप से और मजबूती देगा.
ये भी देखें: Astro Talk: इन 4 राशियों के लोग होते हैं बेहद मज़ेदार, पार्टी करना, बाहर घूमना होता है बेहद पसंद
मूलांक 4-
(जिनका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 और 31 तारीख को हुआ हो)
जो लोग अपनी काबिलियत साबित करना चाहते हैं उनके लिए ज़रूरी है कि वो अपने सारे रिसॉर्सेज़ का यूज़ करें. स्टूडेंट्स के लिए ये सीखने का अच्छा मौका है.
हालांकि खर्चे बढ़ेंगे लेकिन इसे एक इन्वेस्टमेंट के तौर पर डील करें. जो भी सिंगल हैं और शादी के लिए एलिजिबल है ये नया रिश्ता शुरू करने और अपने रिश्तों पर मोहर लगाने का बेस्ट टाइम है. जो अच्छी जॉब की तलाश में है उनके लिए ये एक लकी टाइम है.
मूलांक 5-
(जिनका जन्म किसी भी महीने की 5, 14 और 23 तारीख को हुआ हो)
इस महीने का दूसरा हाफ नंबर एक रूल कर रहा है यानि की सूर्य. नंबर पांच यानि मंगल और नंबर एक यानि सूर्य मिलकर आपके क्रोधी स्वभाव को बैलेंस करेंगे. आपके हाथ में काफी बेहतरीन जॉब ऑप्शन आएंगे. आने वाला महीना भी उतना ही खास होने वाला है तो तैयार रहें.
अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स का सही से प्रयोग करें साथ ही एक अच्छा लिस्नर भी बनें. अगर आप हार मानने वालों में से नहीं है तो मैदान पर डटे रहें आपको जरूर अच्छा रिजल्ट मिलेगा.
आपकी अडेप्टेबल पर्सनालिटी की वजह से आपके दोस्त जल्दी बनते हैं लेकिन आप उनसे जल्दी ही बोर भी हो जाते हैं. इसलिए अपने किसी खास रिलेशनशिप पर फोकस करें जहां से आपको बराबर प्यार और सम्मान मिले.
मूलांक 6-
(जिनका जन्म किसी भी महीने की 6, 15 और 24 तारीख को हुआ हो)
ये महीना आपको नई महत्वकांक्षाओं से भरेगा. अपनी क्रिएटिविटी के दम पर आप नई ऊंचाइयां पाएंगे. अगर आपको अपनी मेहनत का फल नहीं मिल रहा है तो निराश ना हों भले ही ये आपका महीना ना हो लेकिन ये आपका साल है 2022 योग 6 बनता है.
ज़्यादा खर्चीले ना बनें अपनी जरूरतों पर कंट्रोल करें.
अपने रिश्ते को मजबूती देने के लिए उस पर काम करें. क्योंकि फिर से एक नए रिश्ते में आप अधिक समय नहीं लगाना चाहेंगे.
मूलांक 7-
(जिनका जन्म किसी भी महीने की 7, 16 और 25 तारीख को हुआ हो)
जुलाई महीना नंबर एक और दो का है और दोनों ही लकी नंबर हैं. पिछले कुछ महीनों के मुकाबले इस महीने आप एक्टिव रहेंगे.
आप आध्यात्म और भौतिकतावाद में जूझते रहेंगे. पहले किए गए प्रयास आपको पुरस्कार दिलाएंगे. खर्चे बढ़ सकते हैं. पर्सनली और प्रोफेशनली अच्छी साझेदारी देखने को मिलेगी. जिम से ज्यादा योग और मेडिटेशन आपके लिए बेहतर रहेंगे.
मूलांक 8-
(जिनका जन्म किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को हुआ हो)
शादी के बंधन में बंधने वालों के लिए नए अवसर इंतजार कर रहे हैं. नंबर एक सूर्य तो नंबर आठ शनि है. प्यार और नफरत एक साथ नहीं रहते. किसी भी मामले को ज़्यादा ना खींचे. अपने टारगेट पूरा करने के लिए लंबा इंतजार ना करें क्योंकि टाइम एक जैसा नहीं रहता.
प्यार के मामलों में शर्मीला ना बनें. अगर आप ऐसे मामलों में लाउड नहीं हो सकते तो कोई बात नहीं कम से कम कोशिश कीजिए.
शनि आपको दृढ़ संकल्प और इच्छा शक्ति का आशीर्वाद देगा.
ये भी देखें: Zodiac Signs: इन चार राशियों से संबंधित लोग होते हैं काफी कूल और पॉज़िटिव
मूलांक 9 -
(जिनका जन्म किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को हुआ हो)
ये महीना आंशिक रूप से नंबर एक द्वारा शासित है. नंबर 9 मंगल और नंबर 1 सूर्य का है एक जैसे होने के कारण ये दोनों उग्र हैं.
रिश्तों, पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच अपने अहंकार को ना आने दें. आपके कर्म और कड़ी मेहनत आपको दुर्घटनाओं से बचने में मदद करेंगे. जॉब की तलाश करने वाले थोड़ा इंतजार करें. आप अपने दोस्तों के लिए बहुत कुछ करने वालों में से है. रोमांस में अगर कमी आ रही है तो उस ओर भी थोड़ा ध्यान दें.
(Disclaimer: ये भविष्यवाणियां आपके जन्म के दौरान ग्रहों की दशा पर भी निर्भर करती हैं.)