अगर आप अंक शास्त्र में यकीन रखते हैं (Zodiac) और जानना चाहते हैं कि मई महीना आपके लिए कैसा रहेगा तो जाने माने अंक शास्त्री संजय बी. जुमानी ने आपके लिए अंकों के आधार पर भविष्यवाणी (Rashifal) शेयर की है. चलिये जानते हैं-
मूलांक 1-
(अगर आपका जन्म महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को हुआ है)
ये महीना स्टेबिलिटी लेकर आएगा.
दिल से जुड़े हर मामले के लिए ये महीना बेहतर है.
हमेशा दूसरों पर प्रभाव छोड़ने वाला आपका बिहेवियर इस महीने आपकी पेशेंस बढ़ाएगा.
आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. आप अपनी सेविंग्स को हॉलिडे और सेल्फ केयर पर ख़र्च कर सकते हैं.
आप ज़रूरतमंदों की भी मदद करेंगे. इसके अलावा, शुक्र आपकी एनर्जी और एक्साइटमेंट को सही डायरेक्शन देगा.
मूलांक 2-
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 और 29 तारीख को हुआ हो)
यह महीना आपको इमोशनल और सेंसिटिव बनाएगा.
साथ ही आपकी इंट्युशन और सटीक होगी.
फैसले लेने में परेशानी आ सकती है. आप ज़्यादातर दिमाग की जगह दिल से फैसले लेंगे.
दिल से जुड़े हर मामले में सुधार होगा. रिश्ता बनेगा भी और रिश्तों की कड़वाहट भी दूर होगी. लाइफ़ में नए मेंबर के आने का भी शुभ संयोग है.
हर तरह के कला जगत से जुड़ने वालों को तरक्की मिल सकती है. क्योंकि ये महीना नंबर 2 (चंद्रमा) और नंबर 6 (शुक्र) का है और ये दोनों क्रिएटिविटी को बढ़ावा देते हैं.
मूलांक 3-
(अगर आपका जन्म महीने की 3, 12, 21 और 30 तारीख को हुआ हो)
वर्किंग लाइफ़ और पर्सनल लाइफ़ संतोषजनक रहेगी.
आगे बढ़ने के लिए की जा रही अपनी मेहनत को जारी रखिए.
कमिटमेंट और प्लेज़र के बीच में बैलेंस बनाने की कोशिश करें. हमेशा काम में ही व्यस्त ना रहें.
फाइनेंशियल तौर पर काफी अच्छा महीना रहेगा. कम ख़र्च यानि ज़्यादा बचत की ओर बढ़ना.
नए रिश्तों की अगर शुरुआत हो रही है तो ये रिश्ता लाइफ़ में आगे तक जाएगा.
मूलांक 4-
(जिनका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 और 31 तारीख को हुआ हो)
आप दुनिया की लीक से हटकर चलने वालों में से हैं. ममममम
इसके अलावा लग्ज़री, कंफर्ट और गुड लिविंग स्टैंडर्ड भी आपको इस महीने उपहार के रूप में मिलेगा.
अपने सारे अधूरे काम को पूरा करने के लिए मिलेगा समय.
किस्मत देगी प्यार की तलाश में घूम रहे लोगों का साथ.
ओवरथिंकिंग से बचने की कोशिश करें.
मूलांक 5-
(जिनका जन्म किसी भी महीने की 5, 14 और 23 तारीख को हुआ हो)
मेष शासित (9) अप्रैल भले ही आपकी उम्मीदों पर ख़रा न उतरा हो. वृषभ (6) की अवधि वाला ये महीना आपके लिए आराम लाएगा.
जॉब में इन्क्रिमेंट और घर में बदलाव देखने को मिलेगा.
आप अपने रिलेशनशिप में ग्रो करेंगे.
इस महीने बहुत पैसा आएगा लेकिन उसे सही दिशा में इन्वेस्ट करने की तैयारी कर लें.
जुए से फासला बनाकर रखें. जुए का पैसा जुए में ही ख़त्म हो जाएगा
मूलांक 6-
(जिनका जन्म किसी भी महीने की 6, 15 और 24 तारीख को हुआ हो)
2022 यानि योग 6 (जो पक प्राइमरी नंबर है) बीते सालों के मुकाबले ये साल आपके लिए अच्छा रहेगा.
खोए हुए अवसरों को दोबारा हासिल करने का समय है.
फाइनेंस के लिए अच्छा महीना लग रहा है लेकिन अपने पास इकट्ठा हुए पैसे को अनावश्यक ख़र्च न करें.
इस पूरे महीने करियर और रिलेशनशिप को लेकर सतर्क रहें.
मूलांक 7-
(जिनका जन्म किसी भी महीने की 7, 16 और 25 तारीख को हुआ हो)
महीना 6 नंबर द्वारा शासित है. हालांकि नंबर 6 और 7 का आपस में कोई मेल नहीं है फिर भी ये महीना आपके लिए इन्वेस्ट करने का एक अच्छा ऑप्शन है.
काफी समय से चली आ रही मुश्किलें इस महीने भी जारी रहेंगी. लेकिन उम्मीद न छोड़ें अच्छा वक्त जल्दी आएगा.
ये साल आपके लिए उदासी भरा रहेगा. सच्चाई से ना भागें और ज़मीन से जुड़े रहें.
किसी भी तरह के भ्रम में न रहें और वास्तविकता में जीएं.
मूलांक 8-
(जिनका जन्म किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को हुआ हो)
आने वाले कुछ दिन आपके लिए 8 के लिए मजबूत होंगे, क्योंकि 6 आपके लिए सबसे शुभ अंक है.
जिन को बार-बार प्यार में हार देखने को मिल रही थी उनके लिए भी ये महीना काफी लकी रहने वाला है.
प्यार को आगे ले जाने का यही सबसे अच्छा मौका है.
अपने रिश्ते को बिना किसी रुकावट के ऑफिशियल कर सकते हैं.
वर्क लाइफ़ भी बैलेंस्ड रहेगी.
आपका काम आपको नाम और पहचान दोनों दिलाएगा.
मूलांक 9 -
जिनका जन्म किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को हुआ हो
दिसंबर तक अपने एक्शन और कामों पर नज़र रखें.
अपने गुस्सैल नेचर की जगह इस बार थोड़ी पेशेंस दिखाएंगे.
किसी अच्छे मौके को मना ना करें.
सिक्योरिटी और बैक अप के साथ आगे बढ़ें.
मेंटल स्ट्रेंथ को बढ़ाने के लिए ये सही मौका है ये महीना योग और प्राणायाम के लिए भी एक अच्छा महीना है.
Disclaimer- हालांकि ये गणना जेनेरिक हो सकता है कि उपरोक्त सभी बातें आपके लिए सही न हों; आपके राशि से संबंधी गुण आपकी कुछ प्राइमरी संख्याओं पर भी निर्भर करते हैं