Ranbir Alia wedding: रणबीर और आलिया की शादी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. जाने-माने अंकशास्त्री संजय बी जुमानी ने आलिया को लेकर कुछ ख़ास भविष्यवाणियां की हैं(Bollywood wedding). जो उनके शादीशुदा ज़िंदगी को और भी खुशहाल बना सकती हैं(Celeb wedding). उनके मुताबिक, रणबीर और आलिया के नबरों का कॉम्बिनेशन दोनों के ज़िंदगी में नए अवसर लेकर आएगा.
ये भी देखें: Astro Talk: इन 4 राशियों के लोग होते हैं बेहद मज़ेदार, पार्टी करना, बाहर घूमना होता है बेहद पसंद
3-6-9 ये तीनों नंबर एक दूसरे के लिए काफी लकी माने जाते हैं. यही कॉम्बिनेशन आलिया के नंबरों में देखने को मिलता है. आलिया नंबर 6 है यानि मीन राशि जोकि अपनी लाइफ़ के 30वें साल में है यानि नंबर 3 इसलिए साल 2022 (योग 6) उनकी लिए सफलताओं का साल है. यही कारण रहा कि इस साल उनकी अब तक रिलीज़ हुई फिल्में चाहे वो गंगुबाई काठियावाड़ी हो या RRR इतनी सराही गई. नंबर 6 को शुक्र ग्रह रिप्रज़ेंट करता है.
आलिया और रणबीर दोनों का लकी नंबर 6 है. आलिया मीन राशि से संबंधित हैं तो रणबीर तुला राशि से. दोनों की शादी की डेट 15 अप्रैल बताई जा रही है यानि योग 6. हो सकता है रणबीर 17 तारीख को शादी करने का विचार करें. 17 यानि योग 8, नंबर 8 शनि को दर्शाता है. शनि को परीक्षाओं का ग्रह भी कहा जाता है. 17अप्रैल को शादी करना यानि सत्ती जैसी कठोर परीक्षा से गुज़रना. शादी के लिए इसलिए 15 तारीख सबसे बेहतर रहेगी. तुला राशि का रुलर नंबर 6 और नंबर आठ है यानि शुक्र और शनि हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि बॉलीवुड में ज़्यादातर सितारे तुला राशि से हैं. बिग बी हो या लता मंगेशकर ये महज़ इत्तेफाक नहीं कि बॉलीवुड पर तुला राशि का ही राज है.
ये भी देखें: Astro talk: 4 राशि के लोग जिन्हें पालतू जानवर रखना है पसंद, जानिये अपनी राशि के बारे में
रणबीर के नाम से आने वाली वाइब्रेशन अपने चाहने वालों से अलगाव दिखाती हैं. आलिया, रणबीर की लाइफ़ में लेडी लक लेकर आ सकती हैं. उनका आना रणबीर की ज़िंदगी में हेल्थ, वेल्थ और प्रोस्पेरिटी लेकर आएगा. ऐसा इसीलिए भी होगा क्योंकि नंबर 6 रणबीर के लकी नंबरों में से एक है.
अगर आलिया अपने नाम के साथ रणबीर का नाम जोड़ना चाहती हैं तो इसके लिए उन्हें बिलकुल समय बर्बाद नहीं करना चाहिए. आलिया भट्ट से आलिया कपूर (Alia Kapoor) करना सही फैसला होगा. अगर आलिया अपना सरनेम नहीं छोड़ना चाहती हैं तो वो Alia R Bhatt और Alia K Bhatt में भीनाम को बदल सकती हैं. ऐसा करने से दोनों का नाम लकी नंबर 6 में जुड़ जाएगा.
आलिया वॉटर साइन हैं तो रणबीर एयर साइन दोनों का ये कॉम्बिनेशन लॉन्ग टर्म रिलेशन का परफेक्ट मैच है. आलिया इमोशनल हैं तो रणबीर प्रैक्टिकल और स्ट्रेटफॉरवर्ड. नंबरों की मानें तो आलिया बहुत सेंसिटिव है और ज़्यादा लव और अटेंशन डिमांडिंग इसलिए रणबीर को ज़्यादा पेशेंस और अफैक्शनेट होना पड़ेगा.
अंकशास्त्री संजय बी. जुमानी के अनुसार अगर दोनों अपने प्रेजेंट नाम के साथ आगे बढ़ते हैं तो उनके अलग होने के चांसेज़ हैं.
उपरोक्त आर्टिकल संजय बी. जुमानी की भविष्यवाणियों से लिया गया है.