Solar Eclipse 2022: 30 अप्रैल को साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है. हिंदू पंचाग के मुताबिक, ये अमावस्या शनिवार के दिन पड़ने के कारण शनिचरी अमावस्या का योग बन रहा है जिसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. साल का पहला सूर्य ग्रहण आंशिक होगा और ये भारत में दिखाई नहीं देगा.
यह भी देखें: सूर्य ग्रहण के दौरान बरतें सावधानी, जानिए क्या करें और क्या नहीं?
साल का पहला सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार 30 अप्रैल की मध्यरात्रि यानि रात 12 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर सुबह 4 बजकर 7 मिनट तक रहेगा.
साल का पहला सूर्य ग्रहण अंटार्कटिका के अलावा अटलांटिक क्षेत्र, प्रशांत महासागर और दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी पश्चिमी भागों में दिखाई देगा. चूंकि, ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए यहां पर सूतक काल भी नहीं माना जाएगा, इस दौरान सभी धार्मिक कार्य किये जा सकेंगे. बता दें कि ग्रहण से 12 घंटे पहले और 12 घंटे बाद के समय को सूतक काल कहा जाता है