Ram Mandir Replica: प्राण प्रतिष्ठा में अब बस कुछ दिन ही बाकी है. ऐसे ही गौरवशाली क्षण का साक्षी हर कोई अपनी तरह से बनना चाहता है. इस भव्य समारोह को यादगार बनाने के लिए असम के यंग आर्टिस्ट ने कचरे से कमाल किया है
गुवाहाटी के यंग आर्टिस्ट ने बेकार पड़े सामान से बेहद ही खूबूसूरत राम मंदिर की रेप्लिका तैयार की है. आर्टिस्ट राहुल पारीक ने बिजली के पाइप और गत्ते से राम मंदिर की रेप्लिका बनाई. राहुल ने इस रेप्लिका को अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर तैयार किया है जिसमें करीब 2 हफ्तों का समय लगा है. मंदिर के अंदर सुंदर लाइटिंग भी की है जिससे वो और भी सुंदर लग रहा है. उनके मुताबिक अभी ये मंदिर पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है लेकिन वो इसे 22 जनवरी तक तैयार कर लेंगे.
यह भी देखें: Ram Mandir 56 Bhog Prasad: रामलला के लिए तैयार 56 भोग का प्रसाद, प्राण प्रतिष्ठा के बाद लगाया जाएगा भोग