Akshaya Tritiya 2022: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. अक्षय तृतीया हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस साल ये 3 मई यानि मंगलवार को मनाया जा रहा है. हर शुभ (Positive) और मांगलिक कार्यों के लिए ये तिथि बेहद शुभ है. यही वजह है कि लोग अक्षय तृतीया के दिन विवाह, गृह-प्रवेश, नया बिजनस, धार्मिक अनुष्ठान और पूजा-पाठ कराते हैं. इसे आखा तीज भी कहा जाता है.
ये भी देखें: Hanuman Jayanti 2022: उत्तर भारत के ये पांच हनुमान मंदिरों से जुड़ी है लोगों की आस्था
इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि दीपावली की ही तरह इस दिन भी मां लक्ष्मी की पूजा करने से उनकी असीम कृपा बरसती है और जीवन धन-धान्य से भरा रहता है. सोना खरीदने के लिए ये तिथि सबसे शुभ मानी जाती है
हिंदू मान्यातों के मुताबिक, वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की अधिष्ठात्री देवी देवी मां गौरी हैं. इसीलिए इस दिन माता गौरी को साक्षी मानकर किया गया दान-पुण्य अक्षय हो जाता है यानि कभी नष्ट नहीं होता है. इसीलिए इस तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है. इसे एक अबूझ मुहूर्त भी माना जाता है, क्योंकि इस दिन किसी भी तरह के शुभ कार्य को किया जा सकता है.
पूजा के लिए शुभ मुहूर्त- सुबह 05 बजकर 39 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक.
सोना-चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त- सुबह 05 बजकर 39 मिनट से अगले दिन सुबह 05 बजकर 38 मिनट तक
प्रात:काल के लिए मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत)- सुबह 08 बजकर 59 मिनट से दोपहर 01 बजकर 58 मिनट तक
दोपहर के लिए मुहूर्त (शुभ)- दोपहर 03 बजकर 38 मिनट से शाम 05 बजकर 18 मिनट तक
शाम के लिए मुहूर्त (लाभ)- रात 08 बजकर 18 मिनट से रात 09 बजकर 38 मिनट तक
रात का मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर)- रात 10 बजकर 58 मिनट से देर रात 02 बजकर 58 मिनट तक