Akshaya Tritiya 2024: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का विशेष महत्व माना जाता है. अक्षय तृतीया हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस साल ये पर्व 10 मई को मनाया जा रहा है.
सभी शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए ये तिथि बेहद शुभ मानी जाती है. इसे अबूझ मुहूर्त रहता है, यानि इस दिन किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए किसी मुहूर्त की ज़रूरत नहीं होती. यही वजह है कि लोग अक्षय तृतीया के दिन विवाह, गृह-प्रवेश, नया बिजनेस, धार्मिक अनुष्ठान और पूजा-पाठ कराते हैं. इसे आखा तीज भी कहा जाता है.
पुराणों के अनुसार इसी दिन से सतयुग, त्रेतायुग और द्वापरयुग की शुरुआत हुई थी. साथ ही कहा जाता है कि इसी दिन भगवान विष्णु के 3 अवतार नर-नारायण और भगवान परशुराम का जन्म हुआ था. इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि इसी तिथि पर मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं.
अक्षय तृतीया को धन संपदा का प्रतीक माना जाता है इसलिए इस दिन सोना चांदी खरीदने की परंपरा है. इसके अलावा इस दिन अनाज खरीदना भी शुभ माना जाता है.
यह भी देखें: Akshaya Tritiya 2024: कब है अक्षय तृतीया? जानिए सोना खरीदने का क्या है शुभ मुहूर्त