Ambubachi Mela 2023: गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर (Kamakhya Temple) में हर साल अंबुबाची मेले का आयोजन किया जाता है. मान्यता है कि इस समय मां कामाख्या को वार्षिक मासिक धर्म होते हैं.
इस साल अंबुबाची मेले की शुरूआत 23 जून से हुई थी और तब से तीन दिन और तीन रातों के लिए मंदिर के मुख्य द्वार को बंद कर दिया जाता है.
आज यानि 26 जून को मंदिर के कपाट फिर से खोले गए हैं. मंदिर के कपाट खुलते ही वहां भक्तों का तांता लगा है. भक्त मां के दर्शन करने के लिए लंबी कतारों में लगे हुए हैं.
मान्यता है कि इन दिनों में गुवाहाटी में कोई भी शुभ कार्य नहीं किये जाते. इस बीच ब्रह्मपुत्र नदी का पानी भी लाल रहता है. इस दौरान मंदिर में सफेद कपड़ा रखा जाता है और तीन दिन बाद ये कपड़ा लाल हो जाता है.
अम्बुवाची मेले में मां के दर्शन के लिए आए भक्तों को प्रसाद में लाल कपड़ा दिया जाता है. इसे अम्बुवाची वस्त्र कहा जाता है. इस मेले में भक्त मां से सुख-समृद्धि की कामना की जाती है.
यह भी देखें: Jagannath Rath Yatra 2023: जगन्नाथ रथ यात्रा से जुड़ीं कुछ रोचक बातें जो बनाती हैं इसे ख़ास