मुकेश अंबानी के घर जल्द ही शहनियां बजने वाली है. उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने पिछले साल 19 जनवरी को सगाई की थी. यह जोड़ा इस साल जुलाई में शादी के बंधन में बंधने वाला है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन्स की शुरुआत 'लगन लखवानु' रस्म से हुई. चलिए जानते हैं इस रिवाज के बारे में.
अंबानी परिवार में अंनत और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन्स 1-3 मार्च तक हैं. वहीं, 16 फरवरी को जामनगर के फार्म हाउस में 'लगन लखवानु' से प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत की. इस रस्म को अन्य जगह पर लग्न पत्रिका भी कहा जाता है. यह रिवाज सगाई के बाद निभाया जाता है.
सगाई होने के बाद दोनों परिवार के लोग लग्न पत्रिका लिखवाते हैं. इसमें पत्रिका में शादी का समय, तारीख और वर्ष लिखा जाता है. इसके अलावा, वर-वधू का नाम और उनके परिवार, गांव, गोत्र भी लिखने की परंपरा है. लग्न पत्रिका के बाद ही शादी का निमंत्रण भेजा जाता है और सबसे पहले भगवान को शादी का निमंत्रण दिया जाता है.
अब अंबानी फैमिली की शादी है, तो बड़ी-बड़ी हस्तियां तो इस ग्रैंड सेलिब्रेश का हिस्सा बनेंगी ही. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर सलमान खान, रजनीकांत, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रणबीर कपूर और अन्य लोग अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए तैयार हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अलावा, गौतम अडानी, संजीव गोयनका, गोदरेज परिवार जैसे बिजनेस टाइकून भी इन फंक्शन्स में शामिल होंगे.
रिपोर्ट्स की मानें, तो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई 2024 में मुबंई में ही होगी. देखना होगा कि इस शादी में कितना पैसा खर्च किया जाता है. साथ ही, क्या अलग होगा इस शादी में.
यह भी देखें: Toe Ring Significance: जानें क्यों शादीशुदा महिलाएं पैरों में पहनती हैं चांदी की बिछिया?