Apara Ekadashi 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह में 2 एकादशी (Ekadashi) होती हैं और साल में 24. ज्येष्ठ माह में कृष्ण पक्ष की एकादशी को अपरा एकादशी मनाई जाती है. इस साल अपरा एकादशी 2 जून को है. इस दिन जगत के पालनहार श्रीहरि की पूजा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
हिंदी पंचांग के अनुसार वैज्येष्ठ माह में कृष्ण पक्ष की एकादशी 2 जून को सुबह 5 बजकर 4 मिनट पर शुरू हो रही है. वहीं इसके समाप्त होने का समय अगले दिन 3 जून को सुबह 2 बजकर 41 मिनट पर है.
इस दिन सुबह स्नान कर घर के मंदिर में दीप जलाकर पूजा करें. भगवान विष्णु का गंगा जल से अभिषेक करें और फूल और तुलसी अर्पित करें.
धूप-दीप जलाकर भगवान की आरती करें. विष्णु भगवान को भोग लगाएं और ध्यान से भोग प्रसाद में तुलसी ज़रूर मिलाएं. साथ ही इस दिन लक्ष्मी मां की भी पूजा करें.
यह भी देखें: Bada Mangal 2024: ज्येष्ठ माह में हुई थी भगवान श्री राम और हनुमान की मुलाकात, जानें इस दिन की खासियत