22 जनवरी को लोग राम लला के दर्शन करने के लिए जोरों-शोरों से तैयारियां कर रहे हैं. इस शुभ अवसर पर अयोध्या नगरी पूरी तरह से सज चुकी है. ऐसा लग रहा है जैसे त्रेता युग आ गया हो.
22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है. इस समारोह के लिए लोगों को निमंत्रण भेजे गए हैं. हालांकि, आम जनता भव्य राम मंदिर के दर्शन 25 जनवरी से कर पाएगी.
भगवान राम के आगमन से पहले अयोध्या की सड़कों और इमारतों को सजाया गया है. साथ ही, दुकानें भी सजाई गई हैं, जहां राम भगवान की तस्वीर से लेकर रोली तक का सारा सामान मिल रहा है. अब देखना यह होगा कि 22 जनवरी को अयोध्या नगरी कैसे लगेगी?
यह भी देखें: Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के लिए अहमदाबाद से अयोध्या पहुंचा 800 किलो का नगाड़ा, जानिये क्या है खासियत