Dhol Performance Pune: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से ही रामनगरी में भक्तों का तांता लगा हुआ है. लोग रामलला के दर्शन के लिए साथ-साथ हनुमान जी के दर्शन के लिए हनुमान गढ़ी मंदिर भी पहुंट रहे हैं. ऐसी मान्यता है कि हनुमान गढ़ी के दर्शन के बिना राम लला के दर्शन पूरा नहीं होता.
राम मंदिर लला के दर्शन के साथ साथ हनुमान जी के दर्शन के लिए भी भीड़ लगी हुई है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के पुणे से ढोल आर्टिस्ट्स ने मंदिर में दर्शन किये और मंदिर के बाहर ढोल की बेहद ही मनमोहक परफॉर्मेंस दी. ढोल आर्टिस्ट ने ढोल, नगाड़े, शंख और दूसरे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स से इतनी सुंदर परफॉर्मेंस दी कि उससे सुनने के बाद आप खुद को थिरकने से नहीं रोक पाएंगे. ढोल और नगाड़ों पर पर उनका गजब का तालमेल देखते ही बन रहा था.
यह भी देखें: Ram Lala Jewellery: 132 कलाकारों की श्रद्धा और मेहनत से बने रामलला के आभूषण, देखें कैसे हुए तैयार