Ram Mandir Sand Art: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में बस अब कुछ ही दिन बाकी हैं. इसी बीच अयोध्या में एक विशाल सैंड आर्ट लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
ओडिशा से आए सैंड आर्टिस्ट्स ने गुप्तर घाट पर राम मंदिर और भगवान राम का भव्य सैंड आर्ट बनाया है. ये सैंड आर्ट 25 फीट लंबा और साढ़े 7 फीट ऊंचा है. कलाकारों ने इस खूबसूरत सैंड आर्ट को दिन-रात लगातार जुटकर 3-4 दिन में तैयार किया है. सैंड आर्टिस्ट नारायण साहू ने बताया कि राम मंदिर और भगवान राम की मूर्ति बनाने में करीब 25 टन सैंड और करीब 1 हजार लीटर पानी का इस्तेमाल हुआ है. इस भव्य सैंड आर्ट बनाने के लिए अयोध्या नगर निगम ने जगह मुहैया करवाया.
सैंड आर्टिस्ट के मुताबिक गुप्तर घाट बेहद खास है. माना जाता है कि यही वो जगह है जहां भगवान राम ने जल समाधि ली थी. बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी
यह भी देखें: Ayodhya Ram Mandir Free Prasad: घर बैठे फ्री में बुक करें राम मंदिर का प्रसाद, जानें तरीका