Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है. इसी को लेकर राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरी अयोध्या नगरी को त्रेता युग की थीम से सजाया जा रहा है.
सड़कों और दीवारों पर रामायण से जुड़ी कथाओं की खूबसूरत तस्वीरें बनाई जा रही हैं. भगवान राम और भाइयों के साथ ऋषि वशिष्ठ के पास दीक्षा से लेकर सीता के स्वयंवर के सुंदर म्यरल आर्टवर्क से सजी दीवारें अयोध्या आने वाले लोगों को त्रेतायुग की याद दिलाएगी. प्राण प्रतिष्ठा से पहले हरियाणा से कई सारी महिलाएं अयोध्या पहुंचीं और उन्होंने हनुमान गढ़ी से लेकर पूरी राम नगरी के दर्शन किया. राम नगरी घूमने का उनका उत्साह देखने में बन रहा था.
त्रेतायुग में भगवान विष्णु ने वामन, परशुराम और अंतिम में श्रीराम के रूप में जन्म लिया था. श्रीराम का जन्म त्रेतायुग में हुआ था. मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम भगवान विष्णु जी के अवतार थे.