Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में बस अब दो दिन बाकी हैं. देश-विदेश से लोग राम नगरी अयोध्या पहुंचने लगे हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूरी अयोध्या नगरी स-धजकर तैयार हो चुकी है. हर राम भक्त अपनी तरह से इस क्षण को यादगार बनाने का प्रयास कर रहा है. इन्हीं में से एक हैं संत बद्री बाबा.
संत बद्री अपनी जटा से श्री राम का रथ खींचकर मध्यप्रदेश के दमोह से अयोध्या के लिए निकल पड़े है. अपनी इस यात्रा के दौरान जब वो यूपी के रायबरेली पहुंचे तो उनके दर्शन के लिए लोग उमड़ पड़े. हर दिन सिर्फ दाल रोटी खाकर वो रथ को खींच रहे हैं. 550 किलोमीटर की कुल यात्रा में से वो लगभग 400 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं. उम्मीद है कि वो 21 जनवरी को अयोध्या पहुंच जाएंगे
संत श्री बद्री बाबा ने बताया कि उन्होंने प्रण लिया था कि जब भगवान राम के मंदिर का निर्माण होगा तो वो भगवान श्री राम के रथ को जटा रूपी शिखा से खींचकर अयोध्या जाएंगे