Ayodhya Ram Mandir Tala: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के गौरवशाली क्षण का हर कोई साक्षी बनना चाहता है. सिर्फ देश के कोने-कोने से राम मंदिर के लिए अलग-अलग और अनूठे तोहफे पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में ताला के शहर से जाने जाने वाले उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में खास तैयार की गई है.
ताला बनाने की मशहूर कंपनी हरीसन ने राम मंदिर के लिए एक खास हैंडमेड ताला बनाया है जिसका वजन लगभग 50 किलो है. ताला कारीगरों ने इसे किसी भी तरह की मशीन नहीं बल्कि हाथों से तैयार किया है. ताले के उपर जय श्री राम लिखा हुआ है. ताला जितना खास है इसकी चाबी भी उतनी ही खास है. चाबी की कारीगरी भी हाथ से की गई है. इतने बड़े ताले को राम मंदिर को भेंट किया जाएगा.
यह भी देखें: Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के लिए अहमदाबाद से अयोध्या पहुंचा 800 किलो का नगाड़ा, जानिये क्या है खासियत