हिन्दू धर्म में 'बड़ा मंगल' का खास महत्व है. ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवारों को बड़ा मंगल या फिर बुढ़वा मंगल कहते हैं. यह दिन भगवान हनुमान को समर्पित है. हनुमान भक्तों के लिए बड़ा मंगल का दिन बेहद खास होता है. ज्योतिष के अनुसार इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से लाभ मिलता है. चलिए जानते है कब है साल का पहला बड़ा मंगल.
पौराणिक कथा के अनुसार माना जाता है कि ज्येष्ठ के महीने में ही त्रेतायुग में श्रीराम की मुलाकात हनुमान जी से हुई थी. इसलिए इस महीने के मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है.
इस साल 2024 में चार बड़ा मंगल आएंगे. साल का पहला बड़ा मंगल 28 मई को है. दूसरा बड़ा मंगल - 4 जून 2024, तीसरा बड़ा मंगल - 11 जून 2024, चौथा बड़ा मंगल - 18 जून 2024 को है.
यह दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है. इसलिए बड़ा मंगल के दिन बजरंगबली के मंदिर जाएं. हनुमान जी को चोला चढ़ाएं. इस दिन सुंदरकांड का पाठ करने से लाभ मिलता है. माना जाता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से जीवन के संकट दूर हो जाते हैं और साधक को मनचाहे फल की प्राप्ति होती है.
यह भी देखें: Char Dham Yatra 2024 को लेकर बदले नियम, VIP दर्शन और फ़ोन के प्रयोग पर लगा बैन