Baisakhi 2023: बैसाखी (Baisakhi) का पर्व हर साल वैशाख के महीने में 14 अप्रैल के दिन मनाया जाता है. बैसाखी को कृषि पर्व भी कहा जाता है क्योंकि इस दिन को फसल पकने के प्रतीक के रूप में मनाते हैं. इसके साथ ही इस दिन सिखों के दसवें और आखिरी गुरु गोविंद सिंह ने 1699 को खालसा पंथ की स्थापना की थी इसलिए इस दिन नए साल की शुरुआत भी करते हैं.
वैशाख महीने तक रबी की फसलें पक जाती हैं और उनकी अच्छी पैदावार के लिए इस दिन अनाज की पूजा की जाती है और प्रभू का धन्यवाद किया जाता है. पंजाब में लोग इस दिन पकवान बनाते हैं, गुरुद्वारे जाकर गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ व कीर्तन करते हैं, नृत्य-भांगड़ा करके खुशियां मनाते हैं. इस दिन ज़रुरतमंदों को फसल का थोड़ा हिस्सा दान में दिया जाता है व गरीबों में शरबत आदि बांटा जाता है.
यह भी देखें: कटेगी त्योहारों की 'फसल'