Basant Panchami 2023: माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन से वसंत ऋतु की भी शुरुआत हो जाती है. बसंत पंचमी के दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है और इस दिन पीले कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. इस साल ये त्योहार 26 जनवरी को मनाया जा रहा है.
बसंत पंचमी 25 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से शुरू होकर 26 जनवरी को सुबह 10 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगी. 26 जनवरी को पूजा मुहूर्त सुबह 07 बजकर 07 मिनट से लेकर दिन में 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा.
बसंत पंचमी को श्रीपंचमी भी कहा जाता है. मान्यता है कि ज्ञान की देवी मां सरस्वती शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ही ब्रह्माजी के मुख से प्रकट हुई थीं. इसीलिए, बसंत पंचमी को मां सरस्वती की पूजा की जाती है. शिक्षा प्रारंभ करने या किसी नई कला की शुरूआत करने के लिए आज का दिन शुभ माना जाता है.
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती का आशीर्वाद पाने के लिए इन मंत्रों के साथ पूजा करें.
सरस्वती नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणी, विद्यारम्भं करिष्यामि सिद्धिर्भवतु में सदा।
यह भी देखें: Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी के दिन क्यों होती है सरस्वती की पूजा, पूजा का शुभ मुहूर्त भी जानें