Basant Panchmi in Vrindavan: आज यानि 14 फरवरी को बसंत पंचमी का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन मां सरस्वती (Maa Saraswati) की पूजा की जाती है. वहीं इस त्योहार के मौके पर वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में जमकर गुलाल (gulal) उड़ाया गया. मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है और पुजारी गुलाल उड़ाते हुए नजर आए.
बसंच पंचमी के दिन बांके बिहारी मंदिर में सबसे पहले बांके बिहारी को बसंती वस्त्र पहनाए जाते हैं और फिर उनका भव्य श्रंगार किया जाता है. इसके बाद उन्हें गुलाल अर्पित किया जाता है.
इस दिन बांके बिहारी को सरसों के फूलों माला पहनाई जाती है और पंच मेवा से बने केसरिया मोहन भोग का खास भोग लगाने की परंपरा है.
इस दिन मंदिर को भी खूब सजाया जाता है. मंदिर को गेंदा, सरसों और बाकि पीले फूलों से सजाया जाता है. साथ ही मंदिर में गुब्बारे लगाकर भी सजावट की जाती है.
बसंत पंचमी के दिन से ही ब्रज मंडल में यानी कि पूरे ब्रज में होली का त्योहार शुरू हो जाता है. खास बात ये है कि ब्रज में होली का यह महापर्व 40 दिनों तक चलता है.
वृंदावन की होली पूरे देश भर में काफी प्रसिद्ध है. होली का आनंद लेने पूरे देश में दूर-दूर लोग आते हैं. माना जाता है कि अगर होली का आनंद लेना तो आपको बृज की होली देखनी चाहिए. यहां पर लठमार होली, फूलों की होली, गुलाल की होली समेत कई तरह की होली खेली जाती है.
यह भी देखें: Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी पर तीन योगों का शुभ संयोग, जानें कैसे करें देवी सरस्वती को प्रसन्न