Bhai Dooj 2023: दीपावली के बाद कार्तिक शुक्ल की द्वितिया तिथि को भाई दूज मनाया जाता है. इसे यम द्वितिया भी कहा जाता है. ये त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह को दिखाता है. इस दिन इस दिन बहनें अपने भाई का तिलक करती हैं और उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं और भाई अपनी प्यारी बहनों को तोहफे देते हैं.
लेकिन इस साल भाई दूज का त्योहार 14 नवंबर को है या 15 नवंबर को इसे लेकर काफी कंफ्यूजन है.
इस साल कार्तिक मास के शुक्लपक्ष की द्वितीया तिथि 14 नवंबर को दोपहर 02:36 बजे से शुरू होकर 14 नवंबर को दोपहर 01:47 बजे तक रहेगी. इसीलिए उदयातिथि के मुताबिक, इस साल भाई दूज का त्योहार 15 अक्टूबर को ही मनाया जाएगा.
यह भी देखें: Dhanteras 2023: धनतेरस के दिन क्यों जलाया जाता है यम का दीपक, जानिये इस दिन दीप दान का महत्व