हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का खास महत्व है. प्रदोष व्रत का संबंध शिव जी से होता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा शाम को करें.
जून महीने का पहला प्रदोष व्रत 4 तारीख को रखा जाएगा. इस दिन मंगलवार है. इसलिए इसे भौम प्रदोष व्रत भी कहा जाता है. यह व्रत बेहद खास माना जाता है.
प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव और पार्वती की पूजा की जाती है. माना जाता है इस दिन शिव जी की पूजा करने से जीवन के दुखों से छुटकारा मिल जाता है. शिव और पार्वती के अलावा, इस दिन हनुमान जी की भी पूजा करनी चाहिए. बजरंगबली जीवन में आ रहे संकटों को दूर करते हैं.
भौम प्रदोष व्रत के दिन सुबह नहाने के बाद शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं. इसके बाद मंत्रों का उच्चारण करें. वहीं, जौ के आटे को भगवान की मूर्ति पर स्पर्श कराएं. बाद में इस आटे से रोटी बना सकते हैं.
हिंदू धर्म में व्रत के दिन दान करने की मान्यता है. भौम प्रदोष व्रत के दिन गुड़, काले तिल और नारियल दान करने से लाभ मिलेगा. साथ ही, इस दिन गरीबों को खाना भी खिलाएं.
यह भी देखें: Char Dham Yatra 2024 को लेकर बदले नियम, VIP दर्शन और फ़ोन के प्रयोग पर लगा बैन