Buddha Poornima 2024: बुद्ध पूर्णिमा भारत में बौद्ध धर्म (Buddhism) का सबसे प्रमुख त्योहार है. इस साल यह त्योहार 23 मई 2024 को मनाया जा रहा है. हर साल बुद्ध पूर्णिमा वैशाख महीने की पूर्णिमा को मनाई जाती है.
इस दिन लोग बुद्ध मंदिरों में पूजा, ध्यान और प्रवचनों का आयोजन करते हैं. यह पर्व अहिंसा, करुणा और शांति का संदेश देता है, और भारत समेत कई देशों में मनाया जाता है.
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार इसी दिन भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था और कई सालों तक तपस्या करने के बाद उन्हें इसी तिथि पर बोधगया में बोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था.
इस साल बुद्ध पूर्णिमा 22 मई की शाम 6 बजकर 47 मिनट से शुरू हो रही है. जिसके समाप्त होने का समय 23 मई की शाम 7 बजकर 22 मिनट पर है. उद्या तिथि के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा 23 मई को मनाई जा रही है.
इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 10 बजकर 35 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक है.
यह भी देखें: Char Dham Yatra: भारी भीड़ की वजह से चार धाम की व्यवस्था चरमराई, अब लिया गया ये अहम फैसला