Chaitra Navratri 2024: हिंदी पंचांग के अनुसार साल में 4 बार नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. इसमें चैत्र और शारदीय नवरात्रि मुख्य रूप से मनाई जाती है और इस समय को सबसे पवित्र समय माना जाता है. वहीं माघ और आषाढ़ माह में गुप्त नवरात्रि आती हैं.
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ चैत्र नवरात्रि की शुरूआत होती है. इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल 2024 को होगी और पूरे 9 दिन बाद इसका समापन 17 अप्रैल 2024 को होगा.
नवरात्रि में मां के नौ रूपों की नौ दिन तक पूजा अर्चना की जाती है. इस नौ दिनों तक भक्त व्रत करते हैं और मां की पूजा अर्चना की जाती है. कहते हैं कि नवरात्रि के समय मां अपनी सवारी पर बैठकर पृथ्वी पर आती हैं. मां जिस सवारी से पृथ्वी पर आती है उससे ये निर्धारित होता है कि वह साल कैसा जाएगा और साल भर में क्या क्या होगा. सवारी से पता चलता है कि साल भर तक खुशियां रहेंगी या नहीं.
हमेशा सिंह की सवारी करने वाली माता रानी नवरात्रि में जब धरती पर आती हैं तो उनकी सवारी बदल जाती है. जो नवरात्रि शुरू होने वाले दिन पर निर्भर करती है. इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरूआत मंगलवार से हो रही है इसलिए इस बार देवी मां घोड़े पर सवार होकर आएंंगी. इसको शुभ नहीं माना जाता है. कहा जाता है कि इससे पृथ्वी पर प्राकृतिक आपदा आने की संभावना होती है.
यह भी देखें: Chaitra Navratri 2024: 8 या 9 अप्रैल कब से शुरू होगी चैत्र नवरात्रि? देखें तिथि और घटस्थापना का मुहूर्त