Chaitra Navratri 2024: हिंदू कैलेंडर के अनुसार साल में 4 बार नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. इसमें चैत्र और शारदीय नवरात्रि मुख्य रूप से मनाई जाती है और इस समय को सबसे पवित्र समय माना जाता है. वहीं माघ और आषाढ़ माह में गुप्त नवरात्रि आती हैं. आइये जानते हैं इस बार चैत्र नवरात्रि कब से शुरू हो रही है और क्या रहेगा घट स्थापना का शुभ मुहूर्त.
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ चैत्र नवरात्रि की शुरूआत होती है. इस साल प्रतिपदा तिथि 8 अप्रैल 2024 को रात 11 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 9 अप्रैल 2024 को रात 08 बजकर 30 मिनट पर इसका समापन होगा. इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल 2024 को होगी और पूरे 9 दिन बाद इसका समापन 17 अप्रैल 2024 को होगा.
इस बार घटस्थापना मुहूर्त 9 अप्रैल को सुबह 06 बजकर 02 मिनट से सुबह 10 बजकर 16 मिनट तक है. घटस्थापना अवधि 4 घंटे 14 मिनट की है.
यह भी देखें: Amalaki Ekadashi 2024: जानें क्या होती है आमलकी एकादशी? क्यों करते हैं इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा