Char Dham Yatra: उत्तराखंड (Uttrakhand) में चार धाम (Char Dham) यात्रा शुरू हो गई है लेकिन इस बार भक्तों की भारी भीड़ की वजह से अव्यवस्था पैदा हो रही है, जिसके चलते अब सरकार भी एक्शन में आ गई है. अब मुख्यसचिव ने यह डिसाइड किया है कि अब बिना रजिस्ट्रेशन (Registration) के चारधाम यात्रा में एंट्री नहीं दी जाएगी.
सीएस सचिव ने बैरियरों और बाकि जगहों पर सख्ती से चेकिंग करने के आदेश दिए है. साथ ही उन्होंने यमुनोत्री धाम में बिना रजिस्ट्रेशन के डंडी-कंडी और घोड़ा-खच्चरों के जाने पर रोक लगाने के निर्देश दिये हैं.
रास्तों पर जाम और दबाव बढ़ने की वजह से ये फैसले लिए गए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन के आए यात्रियों और वाहनों को वापिस भेज दिया जाएगा. साथ ही जो वाहन बिना रजिस्ट्रेशन वाले यात्रियों को लेकर आएगा उसपर भी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि चार धाम की यात्रा 10 मई से शुरू हुई है और 5 दिनों में लगभग 2.76 लाख लोग पहुंच गए है. रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के पहुंचने से व्यवस्था चरमरा गई है, यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके बाद सीएम धामी ने सीएम सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को गंगोत्री और यमुनोत्री की व्यवस्था की मॉनिटर करने की जिम्मेदारी दी है.
बता दें कि चारमधाम यात्रा करने के लिए रजिस्ट्रेशन हरिद्वार और ऋषिकेश में हो रहे थे, जिनपर 15 और 16 मई यानि दो दिनों के लिए रोक लगा दी गई है. रिपोर्ट की मानें तो इस साल चारधाम यात्रा के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में 44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
यह भी देखें: Som Pradosh Vrat 2024: जानें कब है साल का पहला सोम प्रदोष व्रत, इस दिन क्यों करते हैं भगवान शिव की पूजा