Chhath Puja 2022: नहाय खाय के साथ लोक आस्था का उत्सव छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है. 4 दिनों तक चलने वाला छठ महापर्व हिंदू आस्था का ऐसा पर्व है जिसमें किसी मूर्ति की पूजा नहीं होती. इसमें डूबते और उगते सूर्य की उपासना की जाती है. शुक्रवार से शुरू हुआ छठ महापर्व सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न होगा.
इस साल छठ महापर्व का पहला अर्घ्य, अस्ताचल गामी सूर्य यानि कि ढलते सूर्य को अर्घ्य 30 अक्टूबर, रविवार को शाम 5 बजकर 34 मिनट पर दिया जाएगा, वहीं छठ पूजा का दूसरा अर्घ्य, उगते सूर्य को अर्घ्य देने का समय सोमवार, 31 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 24 मिनट है.
धार्मिक दृष्टिकोण से ये व्रत संतान प्राप्ति और सुखी जीवन की कामना के लिए किया जाता है. वहीं आध्यात्म के लिहाज से मन को तामसिक प्रवृत्ति से बचाने के लिए इस पर्व को मनाने की परंपरा है.
यह भी देखें: Chhath Puja 2022 Date: कब है आस्था का महापर्व छठ? जानिये नहाय-खाय, खरना और अर्घ्य देने की सही तारीख