Chhath Puja 2023: चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो गई है. आज नहाय खाय है. नहाय खाय के दिन पटना में गंगा के दीघा घाट पर बड़ी संख्या में सुबह सुबह छठ व्रती पहुंचे और स्नान किया. आज के दिन कद्दू भात खाने की परंपरा है.
देशभर के गंगा घाटों पर तैयारी की तस्वीरें भी देखने को मिल रही हैं. प्रशासन छठ घाटों पर तैयारियों को अतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. कल यानि 18 नवंबर को खरना का व्रत होगा जिसके बाद 19 नवंबर रविवार को शाम व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित करेंगे और सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर इस महापर्व का समापन होगा
4 दिनों तक चलने वाला छठ महापर्व हिंदू आस्था का ऐसा पर्व है जिसमें किसी मूर्ति की पूजा नहीं होती. इसमें डूबते और उगते सूर्य की उपासना की जाती है. शुक्रवार से शुरू हुआ छठ महापर्व सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न होगा.
धार्मिक दृष्टिकोण से ये व्रत संतान प्राप्ति और सुखी जीवन की कामना के लिए किया जाता है. वहीं आध्यात्म के लिहाज से मन को तामसिक प्रवृत्ति से बचाने के लिए इस पर्व को मनाने की परंपरा है.