Chinese Kali Temple: यूं तो मंदिरों में प्रसाद में मिठाईयां चढ़ाई जाती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक मंदिर ऐसा है जहां प्रसाद में नूडल्स चढ़ाए जाते हैं. यह मंदिर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता टेंगरा इलाके में हैं, जिसका नाम चाइनीज काली मंदिर है. इस मंदिर में मां काली को सिर्फ नूडल्स ही नहीं बल्कि मोमोज़, फ्राइड राइस, मंचुरियन जैसी चीज़े चढ़ाई जाती हैं और भक्तों को प्रसाद में भी यही मिलता है.
मंदिर बनने से पहले यहां मौजूद एक पेड़ के नीचे काली मां की पूजा की जाती है. यहां के लोकल लोगों का कहना है कि कई साल पहले यहां एक चाइनीज़ परिवार के 10 साल के बच्चे की तबियत काफी खराब हो गई थी, और बच्चे पर कोई इलाज भी काम नहीं कर रहा था.
इसके बाद बच्चे के माता पिता ने उसे पेड़ के नीचे लिटा दिया मां से उसके ठीक हो जाने की प्रार्थना की. जिसके बाद वह बच्चा चमत्कारी रूप से पूरी तरह से ठीक हो गया.
इसके बाद से हिंदूओं के साथ-साथ चीनी समुदाय के लोगों के बीच भी ये मंदिर आस्था का प्रतीक बन गया और बाद में दोनों समुदायों ने मिलकर यहां पर मंदिर का निर्माण करवाया.
इस मंदिर में जब से चीनी लोगों ने आना शुरू किया है तबसे यहां पर उन्होंने अपनी संस्कृति के अनुसार नुडल्स और बाकि चीज़ों का भोग लगाना शुरू कर दिया.
यह भी देखें: Buddha Poornima 2024: कब है बुद्ध पूर्णिमा? जानिए इसका महत्व, तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त