Amarnath Yatra: अमरनाथ धाम में बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए इंतजार खत्म हो चुका है. ..बाबा बर्फानी के भक्त दूर दूर से दर्शन करने के लिए जा रहे हैं. ऐसे में जो लोग मंदिर तक नहीं जा पा रहे हैं वो घर बैठ ही भगवान के दर्शन कर रहे हैं. देखिये किस तरह भक्तों ने अमरनाथ की पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी की पूजा और आरती की.
इस बार यात्रा के लिए सरकार की ओर से जबरदस्त इंतजाम किए है. सावन के पावन महीने में अमरनाथ यात्रा के लिए हज़ारों लोग जा रहे हैं जिसको देखते हुए इनके लिए वहां हर तरह की सुविधाएं की जा रही हैं. इस बार यात्रियों के लिए जम्मू बेस कैंप में योग शिविर भी लगाया गया है. इस वीडियो में भी आप देख सकते हैं कि कैसे लोग अपनी सेहत का ध्यान रख रहे हैं और फिटनेस के लिए योग और एक्सरसाइज़ कर रहे हैं. आपको बता दे कि इस बार यात्रा 62 दिनों तक चलने वाली है. और 31 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा उत्सव के साथ खत्म होगी.
यह भी देखें: Amarnath Yatra: अब तक 12000 से ज्यादा भक्तों ने बाबा बर्फानी के किए दर्शन, 4416 भक्तों का जत्था हुआ रवाना