Dhanteras 2023: हिंदी पंचांग के अनुसार धनतेरस का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस बार धनतेरस 10 नवंबर को मनाया जाएगा. धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरी और धन कुबेर के साथ मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी, भगवान धनवंतरी और धन कुबेर की उपासना करने से घर में धन के भंडार कभी खाली नहीं होते हैं. धनतेरस का त्योहार धन और समृद्धि का कारक है.
पौराणिक कथा के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण त्रयोदशी तिथि को समुद्र मंथन से धनवंतरी हाथों में अमृत से भरा कलश लेकर प्रकट हुए थे. इस लिए धनतेरस के दिन बर्तन, स्वर्ण, चांदी आदि सामान खरीदनें की परंपरा है. कहा जाता है कि इस दिन नई चीज चीज़ घर में लाना शुभकारी होता है. ऐसे लोगों को शुभ मुहूर्त में ही खरीददारी करनी चाहिए.
धनतेरस के दिन खरीदारी का शुभ मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 35 मिनट से अगले दिन यानि 11 नवंबर को सुबह 6 बजकर 40 मिनट तक है. वहीं, पूजा का शुभ मुहूर्त 10 नवंबर को शाम 5 बजकर 45 मिनट से शाम 7 बजकर 45 मिनट तक है
यह भी देखें: Diwali in Ayodhya: 21 लाख दीपों से अयोध्या होगा जगमग, दिवाली पर किया जा रहा है भव्य आयोजन