Diwali 2022 Date: दीपों के त्योहार दीपावली (Deepawali) यानि दिवाली कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मनाई जाती है. इस साल दिवाली 24 अक्टूबर, सोमवार को मनाई जा रही है.
इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विशेष महत्व होता है. बुराई पर अच्छाई की जीत के त्योहार की शुरुआत धनतेरस से ही हो जाती है जो पांच दिनों तक चलती है और भाईदूज पर समाप्त होती है. इस बार तारीखों को लेकर बहुत संशय है. चलिये बताते हैं धनतेरस से लेकर भाई दूज तक की तारीख और शुभ मुहूर्त (Muhurat)
यह भी देखें: Diwali 2022: वनवास काटकर भगवान राम अयोध्या लौटे, फिर दिवाली पर क्यों की जाती है लक्ष्मी मां की पूजा?
हिंदू पंचांग के अनुसार, धनतेरस का त्योहार कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है. इस साल धनतेरस 22 अक्टूबर को है.
पंचांग भेद की वजह से इस साल छोटी दिवाली और दिवाली एक ही दिन यानि 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी. छोटी दिवाली को रूपचौदस या नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है.
हिंदू पंचांग के मुताबिक, 23 अक्टूबर, रविवार को त्रयोदशी तिथि शाम 6 बजकर 4 मिनट तक रहेगी. उसके बाद चतुर्दशी तिथि शुरू होगी. चतुर्दशी तिथि 24 अक्टूबर, सोमवार को शाम 5 बजकर 28 मिनट पर समाप्त होगी और उसके बाद अमावस्या तिथि शुरू हो जाएगी और अगले दिन यानि 25 अक्टूबर, मंगलवार को शाम 4 बजकर 19 मिनट तक रहेगी.
पंचांग के मुताबिक, दिवाली पर लक्ष्मी पूजन का समय शाम 06 बजकर 53 मिनट से रात 08 बजकर 16 मिनट तक है. लक्ष्मी पूजन की कुल अवधि 1 घंटे 21 मिनट की है.
यह भी देखें: Solar Eclipse: दिवाली के बाद लगेगा सूर्य ग्रहण, जानिए कब होगा शुरू और कहां लगेगा ग्रहण
यूं तो गोवर्धन पूजा दिवाली के एक दिन बाद मनाया जाता है लेकिन इस बार पंचांग भेद और सूर्य ग्रहण की वजह से गोवर्धन पूजा एक दिन बाद नहीं बल्कि भाई दूज वाले दिन यानि कि 26 अक्टूबर को मनाया जा रहा है.
भाई-बहन को समर्पित त्योहार भाई दूज इस साल 26 अक्टूबर, बुधवार को है.
यह भी देखें: Diwali 2022: कहीं बिगड़ ना जाए आपके नेल्स की खूबसूरती, ये हैं मैनीक्योर और पेडिक्योर के साइड इफेक्ट्स