DIY Shivling: सावन (Sawan) का पावन महीना चल रहा है. अगर आप अपने घर में शिवलिंग लगाना चाहते हैं तो ये DIY हैक से आप खुद अपने हाथों से शिवलिंग बना सकते हैं.
घर पर ही शिवलिंग बनाने के लिए दो मिट्टी के दीयो को उलटा इस तरह से आपस में चिपका दें. अब इसपर काला रंग का पेंट कर दें. गोंद की मदद के दीये के अंदर धूप लगाएं और उसपर भी पेंट कर दें.
अब जहां शिवलिंग को स्थापित करना है उस जगह को अपने अनुसार सजा लें और फिर शिवलिंग को स्थापित कर दें.
यह भी देखें: Aloo ka Halwa: व्रत में 15 मिनट में बनाएं ये खास रेसिपी, भूल जाएंगे सारे डिज़र्ट