हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथी को होलिका दहन का त्योहार मनाया जाता है. इस साल 24 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. होलिका एक राक्षसी थी. वह हिरणकश्यप की बहन थी. होलिका दहन के दिन आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. वरना नुकसान हो सकता है. चलिए जानते हैं होलिका दहन के दिन क्या नहीं करना चाहिए.
ज्योतिष के अनुसार कोई भी कार्य शुभ अवसर में ही करना चाहिए. वरना, नुकसान हो सकता है. इस ही तरह शुभ मुहूर्त में ही होलिका दहन करें. भद्रा मुख और राहुकाल के दौरान होलिका दहन नहीं करना चाहिए.
होलिका को केवल नैचुरल चीजों से ही बनाएं. केवल लकड़ी, सूखे पत्ते, गोबर, ड्राई फ्रूट्स और नारियल से ही होलिका बनाएं. कुछ लोग होलिका में टायर और पुराने कपड़े डाल देते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए.
त्योहार के दिन सादा खाना खाने की सलाह दी जाती है. इस दिन सात्विक भोजन खाएं. खाने में प्याज-लहसुन का इस्तेमाल न करें. इसके अलावा, होलिका दहन के दिन मांस-मछली खाने से बचें.
होलिका दहन के दिन काले कपड़े पहनने से बचें. इसके अलावा, लाल-पीले रंग के कपड़े पहनें.
होलिका दहन 24 मार्च को होगा, जिसे छोटी होली भी कहा जाता है. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 07: 19 से 10:38 तक रहेगा
यह भी देखें: Holashtak 2024: जानें क्यों हिंदू धर्म में होलाष्टक पर नहीं किए जाते हैं मंगल काम?