दुर्गापूजा (Durga Puja) के रंग में करीब-करीब पूरा देश डूब हुआ है खासकर पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तो इसकी रौनक देखते ही बन रही है. लेकिन आज हम किसी विशेष पंडाल या खाने की बात नहीं करेंगे. आज बात होगी अंग्रेजी (English) में मां दुर्गा की स्तुति (puja) की... पहले आप इसे सुनिए.
चौंकिए नहीं ये मां दुर्गा की ही आरती है....लेकिन अंग्रेजी में...अंग्रेजी में मां का जो स्तुतिगान हो रहा है उसे महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत कहते हैं. ऐसी मान्यता है कि इन मंत्रों के बिना मां की पूजा पूरी नहीं होती. इसे लिखा और गाया है कोलकाता के सुप्रियो सेनगुप्ता ( supriya sengupta) ने.
ये भी पढ़ें-Kerala Bandh: NIA के एक्शन के खिलाफ PFI का 'केरल बंद', कई जगहों से तोड़फोड़ और पथराव की खबर
एडिटरजी से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि यंग जेनरेशन को आकर्षित करने के लिए उन्होंने इसे बनाया. मां दुर्गा की ये स्तुतिगान फिलहाल सुप्रियो के YouTube चैनल "करिगोरी कोबियाल" पर उपलब्ध है, और “Mahalaya in English” या "अंग्रेजी में महालय" के तौर पर ये दुनियाभर में लोकप्रिय हो रहा है.