Durga Puja 2022: वैसे तो देशभर में दुर्गा पूजा के मौके पर भव्य पंडाल (Pandal) लगाए जाते हैं लेकिन कोलकाता (Kolkata) के पंडालों की बात ही कुछ और होती है. कोलकाता के चोरबागान सार्वजनिक के इस पंडाल को टूटी हुई कांच की बोतलों और टूटे शीशों से सजाया गया है. टूटे शीशों से अलग-अलग कलाकृतियां बनाई गईं है और यहां पर अलग-अलग रंग की लाइटें भी देखी जा सकती हैं.
यह भी देखें: Durga Puja Pandal: सिक्कों से सजाया गया मां दुर्गा का पंडाल, स्वतंत्रता सेनानियों को किया समर्पित
समिति ने जितना भव्य और सुंदर मां का पंडाल तैयार किया है उतनी ही सुंदर इस पंडाल की थीम भी रखी गई है. वैसे तो इस पंडाल को टूटे हुए कांच और शीशों से बनाया गया है लेकिन इसकी थीम 'Inner Power' यानि 'आंतरिक शक्ति' रखी गई है. जैसे कांच टूटकर भी खूबसूरत लग रहा है, अपनी चमक से पूरे पंडाल को रौशन कर रहा है वैसे ही इंसान भी अपनी आंतरिक शक्ति से जो चाहे वो कर सकता है.
यह भी देखें: Durga Puja 2022: अब ट्रेन में लज़ीज़ बंगाली पकवान: IRCTC
ये थीम लोगों को प्रेरित करने के लिए रखी गई है. पूजा समिति की सदस्य का कहना है कि इंसान अपनी लगन और इच्छाशक्ति से सभी बाधाओं को पार कर सकता है क्योंकि इंसान की सफलता का ज़रीया उसकी 'आंतरिक शक्ति' ही है.