Durga Puja 2023: पश्चिम बंगाल (West Bengal) समेत भारत के कई हिस्सों में दुर्गा पूजा को धूम-धाम से मनाया जाता है. इस दौरान अलग-अलग थीम के पंडाल बनाए जाने लगे हैं. बड़ी-बड़ी और थीम बेस्ड मूर्तियां स्थापित की जाती है.
इसी कड़ी में दुर्गा पूजा के अवसर से पहले दिल्ली की कलाकार शुभ्रा चंद (Shubra Chandra) ने कोलकाता में प्योर गोल्ड फॉइल से मां दुर्गा का चेहरा बनाया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कलाकर कितनी बारिकी से पेंटिंग करती नज़र आ रही हैं.
बता दें कि शारदिया नवरात्री 15 अक्टूबर को शुरू होंगे और 24 अक्टूबर को समाप्त होंगे और इन्हीं के आखिरी तीन दिनों में दुर्गा पूजा होगी.
बता दें कि कोलकाता में दुर्गा पूजा को खूब धूमधाम से मनाया जाता है और यह शहर इस पर्व के लिए खास रूप से प्रसिद्ध है. पूरे शहर में हजारों पंडाल बनाए जाते हैं जिन्हें अलग-अलग थीम्स और कला से सजाया जाता है.
इस अवसर पर लाखों लोग अपने घरों से मां दुर्गा की मूर्तियों को देखने पंडालों में जाते हैं और उन्हें पूजते हैं. इसके साथ ही, सारे नगर में आराधना, भजन और पूजा की जाती है. लोग खासकर इसी समय पर प्राचीन माता काली बाड़ी मंदिर में जाते हैं और वहां पर पूजा-अर्चना करते हैं.
यह भी देखें: Durga Puja 2023: दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू, Mamta Banerjee ने पेंट की दुर्गा मां की मूर्ति