Dura Puja Pandal: दुर्गापूजा पंडाल के बाहर आपने गोलगप्पे (Gol Gappe) तो बहुत खाये होंगे. पर क्या हो अगर पूजा पंडाल ही गोलगप्पे और उसे परोसे जाने वाले दोने से सजा हुआ हो. वो भी नकली फुचका नहीं बल्कि एकदम असली फुचके से.
जी हां. कोलकाता में बेहला के नूतन दल पूजा समिति ने स्ट्रीट फूड (Street Food) कल्चर को शोकेस करते हुए फुचका थीम पर दुर्गा पूजा पंडाल को सजाया है.
इस अनूठे पंडाल में करीब 50 से 60 हजार फुचका लगाया गया है. खास बात ये है कि इस पंडाल में दुर्गा की मूर्ति को एक बड़े फुचके के भीतर बैठाया गया है. इस अनूठे पूजा पंडाल को नीदरलैंड्स के दो आर्टिस्ट बेंजामिन और मार्टिना ने इस पूजा थीम के आर्टिस्ट अमन साहा के साथ मिलकर करीब डेढ़ महीने में तैयार किया है.
इस फुचका और दोने के अनूठे थीम वाला पूजा पंडाल लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है.
यह भी देखें: Navratri Festival Tattoo Craze: नवरात्रि के दौरान बढ़ रहा टैटू का क्रेज़, लोग बनवा रहे धार्मिक टैटू