Durga Puja 2023: पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. अक्टूबर में शुरू हो रहे दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसका एक नज़ारा कोलकाता एयरपोर्ट पर देखने को मिला.
दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को जब स्पेन के लिए रवाना होने के लिए कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचीं तो उनकी नज़र पड़ी बिस्वा बांग्ला स्टोर पर टिक गई, जहां मां दुर्गा की मुर्ति बनाई जा रही थी.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने हांथों में पेंट ब्रश उठाया और दुर्गा माता की मूर्ति को पेंट करतीं हुईं नज़र आईं. तस्वीरों में आप साफ देख सकतें हैं कि ममता कितने प्यार और लगन के साथ पेंटिंग कर रही हैं.
यह भी देखें: Ganesh Chaturthi 2023: 18 या 19 सितंबर कब है गणेश चतुर्थी, जानिए सही तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व