Durga Puja 2023: आज नवरात्रि का पांचवा दिन है और देश भर में त्योहार की धूम मची हुई है. दुर्गा मां की मूर्ति हर वर्ग और समुदाय के लोग रखते हैं और पूजा करते हैं. कोलकाता के रेड लाइट एरिया सोनागाछी में सभी सेक्स वर्कर्स मिलकर दुर्गा मां की पूजा करते हैं और इस साल की पूजा का थीम "आमादेर पूजो, अमराई मच' है.
ऐसी मान्यता है कि वैश्यालय के आंगन से लाई गई मिट्टी दुर्गा पूजा के लिए बेहद शुभ होती है लेकिन 2013 में जब सेक्स वर्कर्स पहली बार दुर्गा पूजा करना चाहते थे तो इन्हें बहुत मशक्कत करनी पड़ी थी और कोर्ट के चक्कर लगाने पड़े थे.
यह भी देखें: Durga Puja 2023: फुचका थीम वाले पूजा पंडाल में कीजिए मां दुर्गा के दर्शन, जानिये कहां तैयार हुआ अनूठा पंड