Durga Puja 2023: पूरे देश में बड़े धूमधाम से मां दुर्गा को विदाई दी जा रही है. महिलाएं सिंदूर खेला की रस्म निभाकर मां को नम आंखों से विदा कर रही हैं और उनका आशीर्वाद ले रही हैं. देशभर से सिंदूर खेला की मनमोहक तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं.
इसी बीच, विजयादशमी के दिन प. बंगाल के सिलीगुड़ी से बेहद ही खूबसूरत तस्वीर आई. यहां पर पुरानी परंपराओं को तोड़ते हुए ट्रांसजेंडर्स ने भी सिंदूर खेला रस्म में हिस्सा लिया और मां दुर्गा को विदाई दी. ट्रांसजेंडर महिलाओं ने बड़ी श्रद्धा के साथ मां को सिंदूर लगाया और मिठाई का भोग भी खिलाया. सिंदूर खेला रस्म के दौरान महिलाएं ढोल-नगाड़ों पर जमकर थिरकीं और एक दूसरे को सिंदूर लगाकर लंबी उम्र की कामना की
मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा 10 दिनों के लिए अपने मायके आती हैं.10वें दिन यानि दशहरा के दिन मां दुर्गा की धरती से विदाई होती है. इस मौके पर सुहागिन महिलाएं दुर्गा को सिंदूर चढ़ाकर विदाई देती हैं और उनका आर्शीवाद लेती हैं और कहती हैं 'आश्चे बछोर आबार होबे' इसका मतलब ये कि अगले बरस फिर ये त्योहार हो.